कटनी: बड़वारा थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 78 पर मझगवां के पास आज सुबह हुए भीषण हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल होने की खबर है . मृतकों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं. ट्रक की टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना के बाद शव ऑटो में ऐसे फंसे हुए थे कि ऑटो को काटकर शव निकाले गए .
इस भीषण हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि कटनी से शहडोल की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20एचबी 0812 ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और भागने के चक्कर में दूसरे ऑटो से भी टकरा गया. सीधे टकराने के कारण दोनों ऑटो बुरी तरह चपटे हो गए. ऑटो में सवार लोग ग्राम निगहरा व हिरवारा के निवासी बताए जा रहे हैं, जो मेहनत मजदूरी व खरीददारी करने शहर आ रहे थे. इस भीषण दुर्घटना में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि महिलाओं व बच्चों सहित दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. घायलों को बड़वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है.सभी मृतकों का शव परीक्षण जिला चिकित्सालय में कराया गया है.कलेक्टर व एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
बता दें कि हादसे की खबर राजधानी पहुंचते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की तत्कालिक आर्थिक सहायता की घोषणा कर दी है. राज्यमंत्री संजय पाठक तुरंत घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुँच गए . विधायक संदीप जायसवाल के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों के भी अस्पताल पहुंचने का क्रम जारी था.
यह भी देखें
क्या हुआ जब ऑटो से भिड़ी इस सिंगर की कार ?
सड़क दुर्घटना मामले में उलझते जा रहे हैं आदित्य, ड्राइवर है गंभीर