बैंकाक. थाईलैंड में एक शख्स ने अपनी पत्नी से दुखी हो कर अपनी 11 महीने की बच्ची की हत्या कर दी और बाद में खुद को भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सब उसने फेसबुक लाइव करते हुए किया. थाईलैंड पुलिस अधिकारियो ने बताया कि इस व्यक्ति के दोस्तों ने वीडियो को लेकर अलर्ट कर दिया था और वे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास उस होटल में गए थे जहां बच्ची मौत की शिकार हुई है.
घटनास्थल पर पहले पहुंचने वाले अधिकारी जुलॉस सुवेनिन ने बताया कि मेरे पहुंचने तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस को कमरे की एक दीवार के पास एक स्मार्टफोन मिला था. पुलिस के अनुसार, बच्ची की हत्या करने से पहले 20 वर्षीय वुट्टिसन वोंगटैले की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर बहस हुई थी. इस बहस के बाद उसने बच्ची के साथ खुद को फांसी लगा ली.
इस हादसे का 4 मिनट का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस लाइव वीडियो को बच्ची की माँ भी देख रही थी. बता दे कि इस वीडियो को 30 घंटे बाद फेसबुक से हटाया गया. इस मुद्दे पर फेसबुक प्रमुख मार्क जकरबर्ग ने कहा था कि फेसबुक पर 'काफी काम करने की जरूरत' है.
ये भी पढ़े
क्या Facebook के नये फ़ीचर भी snapchat के कॉपी है?
Facebook के आने वाले फ़ीचर बेस है इन रियलिटी पर !
Facebook लाने वाला है यह न्यू फीचर !