आईपीएल फैक्ट्स : ये है आईपीएल इतिहास के 11 सबसे महंगे प्लेयर

आईपीएल फैक्ट्स : ये है आईपीएल इतिहास के 11 सबसे महंगे प्लेयर
Share:

आगामी 5 अप्रैल से आईपीएल का रोमांच एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. इस बार आईपीएल में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही है. जिसमे राइजिंग पुणे सुपरजेंट्स, मुम्बई इंडियंस, सनराइज़र्स हैदराबाद, कोलकत्ता नाइट राइडर्स, गुजरात लायंस, किंग्स XI पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर शामिल है.

इन सभी टीमो के बीच आईपीएल ट्रॉफी के लिए मुकाबला होगा. जिसके साथ विजेता टीम को 3 मिलियन डॉलर और उपविजेता टीम को 1.5 मिलियन की इनामी राशि दी जाएगी. इसी सिलसिले में आज हम आपको बताते है आईपीएल इतिहास के कुछ सबसे महंगे खिलाडी. जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में उम्मीद से ज्यादा पैसे देकर टीम मालिको ने ख़रीदा.

11th most expensive player of all IPL Sessions Shane Watson (शेन वाटसन) : स्पॉट फिक्सिंग के मामलो में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबन्ध लगने के बाद इन टीमो के ज्यादातर खिलाडी पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए थे. जहाँ RCB ने शेन वाटसन को 2 मिलियन (लगभग 9.5 करोड़ रुपये) में खरीदा था. RCB के लिए ये फायदे का सौदा रहा, वाटसन ने 10 मैच खेल कर एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 347 रन बनाये थे. साथ ही 6 विकेट भी अपने नाम किये थे.

10th most expensive player of all IPL Sessions Mahendra Singh Dhoni (MS धोनी) : पूर्व भारतीय कप्तान आईपीएल की शुरुवात से 2014 तक CSK के साथ बने हुए थे. चेन्नई की टीम ने उन्हें 2008 ऑक्शन में 10.5 करोड़ रूपए की भारी भरकम कीमत देकर ख़रीदा था.

9th most expensive player of all IPL Sessions Irfan Pathan (इरफ़ान पठान) : भारतीय आल राउंडर इरफ़ान पठान को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 1.9 मिलियन (लगभग 12 करोड़ रुपये) में ख़रीदा था. हालाँकि इरफ़ान अपनी कीमत के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने 11 मैच में केवल 150 रन ही बना पाए थे और 11 विकेट अपने नाम किये थे.

8th most expensive player of all IPL Sessions Ravindra Jadeja (रविंद्र जडेजा) : राजस्थान रॉयल्स से रेलसे होते ही चेन्नई सुपर किंग्स से इस वर्ल्ड टेस्ट नंबर एक गेंदबाज को 2 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपये) में खरीदा था. तब से जडेजा CSK के साथ बने हुए थे. लेकिन 2014 में CSK और RR के आईपीएल से बैन होने के बाद जडेजा GL का हिस्सा बन गए थे.

7th most expensive player of all IPL Sessions Rohit Sharma (रोहित शर्मा) : भारतीय ओपनर रोहित शर्मा आईपीएल टीम मुम्बई इंडियंस के कप्तान है. उनकी कप्तानी में मुम्बई इंडियन आईपीएल ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी है. उन्हें मुम्बई ने 2011 ऑक्शन में 2.1 मिलियन (13 करोड़ रूपए) की भारी भरकम कीमत देकर ख़रीदा था. जो MI के लिए फायदे का सौदा रहा.

6th most expensive player of all IPL Sessions Robin Uthappa (रोबिन उथप्पा) : रोबिन उथप्पा पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे है. लेकिन वह आईपीएल में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे है. अपने इसी प्रदर्शन का फायदा उन्हें 2011 आईपीएल नीलामी में मिला था. जब उन्हें पुणे वारियर्स की टीम ने 2.1 मिलियन ?(13 करोड़ रूपए) में ख़रीदा था. रोबिन 2011 आईपीएल सीजन के सबसे महंगे खिलाडियों में से एक थे.

5th most expensive player of all IPL Sessions Yusuf Pathan (युसूफ पठान) : T20 स्पेशलिस्ट युसूफ पठान पर KKR ने भरोसा करते हुए उन्हें काफी बड़ी रकम में ख़रीदा था. KKR ने युसूफ पठान को अपने टीम में शामिल करने के लिए 2.1 मिलियन (13 करोड़ रूपए) खर्च किये थे.

4th most expensive player of all IPL Sessions Dinesh Karthik (दिनेश कार्तिक) : भारतीय विकेटकेपर बल्लेबाज पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने भरोसा करते हुए 2014 आईपीएल ऑक्शन में 2.8 मिलियन (13 करोड़ रूपए) खर्च किये थे.

3rd most expensive player of all IPL Sessions Ben Stokes (बेन स्टोक्स) : हाल ही में हुई 2017 आईपीएल ऑक्शन में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज बैन स्ट्रोक्स को पुणे वारियर्स की टीम ने 14.5 करोड रूपए में ख़रीदा. वह इस साल सबसे महंगे बिकने वाले खिलाडी है. उन्होंने सभी भारतीय खिलाडियों को नीलामी में पीछे छोड़ दिया.

2nd most expensive player of all IPL Sessions Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) : लंबे समय से भारतीय टीम से बहार चल रहे. ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को KKR ने 2011 आईपीएल नीलामी में करीब 16 करोड़ रूपए की भारी-भरकम कीमत चुका कर ख़रीदा था.

1st most expensive player of all IPL Sessions Yuvraj Singh (युवराज सिंह) : युवराज सिंह अब भी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी है. वह ये कारनामा दो बार चुके है. उन्हें 2015 में पुणे ने 16 करोड़ रूपए में ख़रीदा था. वही इसके पहले वाले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 17.8 करोड़ रूपए की भारी भरकम कीमत देकर खैरदा था. इस लिहाज से वह आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाडी है.

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- 

आईपीएल 10, तोड़ेगा पुराने रिकॉर्ड

ये है 9 आईपीएल सीजन्स की विजेता टीम

IPL Experts Advice : आईपीएल टीमों के जीत-हार समीकरण

Vivo IPL 2017 से जुडी ताजा खबरें

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -