काबुल: अफगानिस्तान में भूvकंप से मरने वालों की तादाद बढ़कर 1,100 तक पहुंच गई है और घायलों की संख्या भी 1,650 से पार पहुंच चुकी है। टोलो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है। इससे पहले पकतीका प्रांत के संस्कृति और सूचना विभाग के चीफ अमीन हुजैफा ने समाचार एजेंसी स्पूतनिक को बताया था कि मरने वालों की तादाद 1,000 को पार कर गई है और 1,500 से अधिक लोग जख्मी हैं।
बताया यह भी जा रहा है कि पीडि़तों की तादाद अभी और बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद सहित दूसरे शहरों में भी महसूस किए गए है। बता दें कि सोशल मीडिया पर भी लोग भूकंप की बातें करते हुए नज़र आ रहे है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज की गई थी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान (Afghanistan Quake) के दक्षिणपूर्व में था।
न्यूज एजेंसियों के अनुसार, ये भूकंप पक्तिका (Paktika) और खोस्त (Khost) प्रांत में मसहूस किया था। भूकंप की अधिकमत तीव्रता अब तक पता नहीं चल सकी है। हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे ज्यादा की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से अधिक खतरनाक माना जाता है। अफगानिस्तान में आया भूकंप इससे कुछ ही कम तीव्रता वाला था।
खुद भीख़ मांगने की कगार पर लेकिन अपने लोगो को दिखाने के लिए अफगानिस्तान मदद करेगा पाकिस्तान
शोधकर्ता के अनुसार लंदन में पाया गया पोलियो वायरस
यूक्रेनी बलों ने किया पलटवार फिर से किया इस क्षेत्र पर किया कब्ज़ा : रिपोर्ट