अहमदाबाद: रविवार को गुजरात में कोरोना के 1,101 नए केस सामने आने के साथ प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 86,779 हो गया. प्रदेश के स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के अनुसार इस दौरान अहमदाबाद में 5 मौतों समेत 14 और कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 2,897 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने आगे बताया कि रविवार को प्रदेश के अकाज हॉस्पिटलों से 972 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही अब तक प्रदेश में 69,229 लोग इस संक्रमण को मात दे चुके हैं.
वहीं, 14,653 मरीजों का इलाज चल रहा हैं. डिपार्टमेंट के अनुसार प्रदेश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 80 फीसदी तक पहुंच गई है. प्रदेश में रविवार को सामने आए नए केसों में अकेले 177 मरीज अहमदाबाद के हैं. अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट में अब तक 30,197 लोगों के कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने बताया है कि अहमदाबाद में पांच और मरीजों की मौत कोरोना के कारण हुई है. डिस्ट्रिक्ट में अब तक 1,685 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है. इस दौरान में अहमदाबाद में 172 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई. डिट्रिक्ट में अब तक 25,104 संक्रमित ठीक हो गए हैं.
स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने आगे बताया है कि डिस्ट्रिक्ट में सामने आए 177 नए केसों में 153 संक्रमित अहमदाबाद शहर के हैं जबकि 24 केस डिस्ट्रिक्ट के ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आए हैं. डिपार्टमेंट ने बताया कि अहमदाबाद में दर्ज सभी 5 मृत्यु शहरी क्षेत्र से हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक बीते 24 घंटे में 60,808 सैम्पलों की जांच की गई है. इस तरह हर रोज प्रति 10 लाख आबादी पर 935.50 सैम्पलों की जांच की जा रही है. गुजरात में अब तक 17,56,133 सैम्पलों की जांच की गई है.
सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कोरोना वारियर डॉक्टरों को देंगे 75 हज़ार की प्रोत्साहन राशी
तेलंगाना में सामने आए कोरोना के नए 1842 मामले, आंध्रप्रदेश का हाल हुआ बुरा
आंध्र प्रदेश की सॉफ्टवेयर कंपनी दे रही है अमेरिका का साथ, जल्द बनेगी Covid-19 की वैक्सीन