हरियाणा में कोरोना ने ढाया कहर, लगातार बढ़ते जा रहे केस

हरियाणा में कोरोना ने ढाया कहर, लगातार बढ़ते जा रहे केस
Share:

चंडीगढ़: हरियाणा में कोविड-19 ग्रस्त मरीजों का आंकड़ा निरंतर तेजी से बढ़ रही है. कुछ दिनों में रिकवरी से अधिक मरीज संक्रमण के सामने आ रहे हैं. 24 घंटों में 1161 कोविड-19 के नए केस सामने आए और 600 मरीज ठीक हुए. 12 और मरीजों को कोविड-19 ने अपना शिकार बना चुका है. सोनीपत, पानीपत, पंचकूला, झज्जर, रोहतक, सिरसा व जींद में एक-एक, यमुनानगर में तीन और कुरुक्षेत्र में दो मरीजों ने अपनी जान से हाथ धो दिया है.

प्रदेश में अब कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 53 हजार से अधिक हो गया है.  जबकि मरने वाले मरीजों की संख्या 597 तक पहुंच गई है. 217 मरीजों की हालत अभी भी बहुत ज्यादा नाजुक बनी हुई है. संक्रमण से रिकवरी की दर घटकर 82.59 फीसद पहुंच गई है. जबकि संक्रमण की दर 5.68 फीसद है. 6281 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा कर रहे है.  69 हजार से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य महकमे ने मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रख दिया गया है. प्रदेश में अभी 8680 मरीज सक्र्तिय हैं. 

जबकि 44013 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है. फरीदाबाद में 97, गुरुग्राम में 102,   सोनीपत में 48, रेवाड़ी में 62, अंबाला में 90, रोहतक में 39, पानीपत में 78, करनाल में 91, हिसार में 43, पलवल में 18, पंचकूला में 66,  महेंद्रगढ़ में 22, झज्जर में 13, भिवानी में 31, कुरुक्षेत्र में 51, नूंह में 4, सिरसा में 33, यमुनानगर में 157, फतेहाबाद में 32, कैथल में 65 व  जींद में 19  नए मरीज सामने आए हैं. अब तक फरीदाबाद में 11627, गुरूग्राम में 10872, सोनीपत में 3716, रेवाड़ी में 2915, अंबाला में 3051, रोहतक में 2476, पानीपत में 2696, करनाल में 2037, हिसार में 1551, पलवल में 1382, पंचकूला में 1536, महेंद्रगढ़ में 1364, झज्जर में 1052, भिवानी में 1109, कुरुक्षेत्र में 1218, नूहं में 664, सिरसा में 911, यमुनानगर में 1059, फतेहाबाद में 657, कैथल में 647, जींद में 448 व चरखीदादरी में 266 नए संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.

स्वस्थ होने वालों में  मरीजों में अब तक फरीदाबाद में 10777, गुरुग्राम में 9923, सोनीपत में 3335, रेवाड़ी में 2424, अंबाला में 2600, रोहतक में 1879, पानीपत में 1764, करनाल में 1342, हिसार में 1216, पलवल में 1265, पंचकूला में 987, महेंद्रगढ़ में 937, झज्जर में 952, भिवानी में 931, कुरुक्षेत्र में 736, नूंह में 605, सिरसा में 471, यमुनानगर में 480, फतेहाबाद में 492, कैथल में 395, जींद में 337 व चरखीदादरी में 165 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं.

दर्दनाक हादसा: श्री गंगानगर में सैनिकों से भरा ट्रक पलटा

रात में सफर करना मजदूरों को पड़ गया भारी, बस पलटने से कई ने जिंदगी की जंग हारी

जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष पद इस्तीफा दे सकती है सोनिया गाँधी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -