हैदराबाद: कर्नाटक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (23 अप्रैल) को तेलंगाना में वादा किया है कि यदि राज्य की सत्ता भाजपा के हाथों में आती है, तो ‘मुस्लिम कोटा’ खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार द्वारा राज्य में लागू किए गए ऐसे आरक्षणों को ‘असंवैधानिक’ करार दिया है। अमित शाह ने कहा कि यदि भाजपा की सरकार बनती है तो ईदगाह में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा
गृह मंत्री ने चेवेल्ला में रैली संबोधित करते हुए कहा कि, “हम शैक्षणिक संस्थानों से मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे। ये आरक्षण दलित, जनजातीय और पिछड़े वर्गों के लिए है। हम सुनिश्चित करेंगे कि इसका लाभ भी उनको ही मिले।' बता दें कि, गृह मंत्री ने ये ऐलान ऐसे वक़्त में किया है, जब तेलंगाना की KCR सरकार मुस्लिम कोटा 4 फीसद से बढ़ाकर 12 फीसद कर चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान अमित शाह ने तेलंगाना के सीएम KCR को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा अब तब तक नहीं रुकेगी, जब तक कि BRS को सत्ता से बेदखल नहीं कर देती। अमित शाह ने कहा कि TRS ने जो अपना नाम बदलकर BRS किया है, वो भी गहरे भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने की एक कोशिश थी।
रीवा में पीएम मोदी ने दी 17000 करोड़ की सौगात, 3 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
'3 बच्चों वाले सांसदों-विधायकों की सदस्यता वापस ले केंद्र सरकार..', अजित पवार ने उठाई मांग
'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, दंगों में यूपी को वापस जलाइए', BJP का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च