काबुल : अफगानिस्तान की सेना ने आतंकियों पर कार्यवाही करते हुए तालिबान ठिकानों पर हवाई फायर कर 12 आतंकियों को ढेर कर दिया. अफगानिस्तान के फाइटर प्लेन ने यह कारनामा सोमवार 5 फ़रवरी 2018 को उत्तरी बदख्शां, फरयाब और सारी पुल प्रान्त में किया, यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
वहीँ अफगाने सेना के प्रवक्ता नस्रतुल्लाह जमशीदी ने जानकारी देते हुए कहा कि - "सरकारी बलों ने बदख्शां प्रांत के वारदोज जिले में तालिबान ठिकाने को बम विस्फोट कर तबाह कर दिया जिसमें छह आतंकी मारे गए."
वहीँ एक समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जानकारी देते हुए बताया की अफगान के लड़ाकू विमानों ने फरयाब जिले के शिरिन तगब में भी तालिबान के कई ठिकानों को अपना निशाना बनाया और बमों की बारिश कर दी जिसमे 4 आतंकी मारे गए. इसके अलावा इन लड़ाकू विमानों ने सारील प्रांत के संगचरक जिले में दो और आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया. इतना ही नहीं लड़ाकू विमानों की बमो की बारिश में कई आतंकी जख्मी भी हुए हैं. अपने फाइटर जेट के हमलों के बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि हम लगातार दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाते रहेंगे.
चीन का नया पैतरा, अफगानिस्तान में बनाएगा सैन्य अड्डा
अफगानी राष्ट्रपति का पाक पीएम से बातचीत से इनकार
पाकिस्तान में भूकंप से गिरा स्कूल, 1 छात्रा की मौत 9 अन्य घायल