60 साल से अधिक उम्र के 1.28 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

60 साल से अधिक उम्र के 1.28 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत के पहले दिन सोमवार को पूरे देश में 60 साल से ज्यादा आयु के 128630 लोगों ने पहली डोज़ ले ली है। वहीं, 45 साल और इससे अधिक उम्र के 18850 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक ली है। दोनों आंकड़ों को मिला दें, तो दूसरे चरण के पहले दिन 147480 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को सुबह 9 बजे को-विन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 25 लाख लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।

रजिस्ट्रेशन करवाने वालों में 24.5 लाख आम नागरिक हैं और बाकी स्वास्थ्य कर्मी तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए सोमवार को लाभार्थियों द्वारा 6.44 लाख बुकिंग कराई गई। मंत्रालय ने बताया कि, सोमवार शाम सात बजे तक प्राप्त अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक वैक्सीन की कुल 14728569 डोज़ दी जा चुकी है। मंत्रालय ने आगे कहा कि देशव्यापी टीकाकरण के 45वें दिन सोमवार को शाम सात बजे तक 427072 डोज़ दी गई। 14728569 डोज़ में 6695665 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है, जबकि 2557837 स्वास्थ्य कर्मियों दूसरी खुराक ले चुके हैं।

बता दें कि देश में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरु किया गया है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इसके बाद सोमवार 1 मार्च से टीकाकरण का दूसरा चरण आरंभ हो गया है। इस चरण में 60 साल से ज्यादा और 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के वो लोग शामिल हो रहे है जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं।

जल्द ही बिहार में होगा विकास, हटाया जाएगा विरासती कचरा

एक झटके में सस्ता हो जाएगा पेट्रोल-डीजल, सरकार उठा सकती है ये बड़ा कदम

750 से अधिक अंकों पर बंद हुआ बाजार, जानिए क्या रहा निफ्टी का हाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -