एक प्रधानाचार्य के पास मौजूद है 13 विश्वविद्यालों की चार्ज फाइल, इनको निपटाने में ही गुजर रहा पूरा माह

एक  प्रधानाचार्य के पास मौजूद है 13 विश्वविद्यालों की चार्ज फाइल, इनको निपटाने में ही गुजर रहा पूरा माह
Share:

देहरादून: हाल ही में एक प्रिंसिपल 1 नहीं 2 नहीं बल्कि 13 स्कलों का चार्ज एक साथ संभाले तो सुनकर हैरान हो जाओगे. जी हां, ऐसा हुआ है उत्तराखंड के गर्ल्स कॉलेज में यहां कॉलेज की प्रधानाचार्य जिले के अन्य 13 विद्यालयों का जिम्मा भी संभाल रहीं हैं. जंहा इन परिस्थितियों में प्रधानाचार्य का पूरा महीना स्कूलों की फाइलों और विभागीय डाक को निपटाने में ही गुजरता जा रहा है.वहीं दूसरी ओर, स्कूलों के कार्मिकों को वेतन समेत अन्य बिलों पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर कराने के लिए जिला मुख्यालय तक की दौड़ लगानी पड़ रही है. जनपद में कुल 109 माध्यमिक विद्यालय हैं, इनमें 81 इंटर कॉलेज और 28 हाईस्कूल शामिल हैं. प्रधानाचार्यों की तैनाती का हाल यह है कि सिर्फ 44 में ही प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्यों की तैनाती है.

मुखिया के बगैर संचालित हो रहे माध्यमिक विद्यालय: वहीं यश कहा जा रहा है कि 65 माध्यमिक शाला के मुखिया के बगैर संचालित हो रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित 108  इंटर कॉलेज में 3 वर्ष से प्रिंसिपल नहीं हैं. इस विद्यालय के साथ-साथ जीआईसी पीड़ा-धनपुर, बाड़ा, पित्रधार, खेड़ाखाल, टैठी, जवाड़ी, ग्वेफड़, खांकरा और हाईस्कूल समेत 13 विद्यालयों का चार्ज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग की प्रधानाचार्या के पास है.

पूरा महीना कागजी कार्रवाई में निकल रहा: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों का पूरा महीना अन्य स्कूलों के वेतन, पेंशन, पेंशन संशोधन, सेवानिवृत्ति से जुड़े मामलों को निपटाने में ही गुजर रहा है. जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला ने बताया कि जनपद में प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों की सूची पहले ही निदेशालय को भेजी जा चुकी है. पदोन्नति और स्थानांतरण पर ही रिक्त पदों की पूर्ति संभव है. राज्य में प्रधानाचार्यों की कमी बनी हुई है. इसे देखते हुए कुछ जिलों में वरिष्ठतम प्रधानाचार्यों को DDO बनाया गया है. प्रधानाचार्यों की कमी को दूर करने के लिए प्रधानाचार्य सेवा नियमावली को संशोधित किया जा रहा है. संशोधन के बाद प्रधानाचार्यों के कुछ पद सीधी भर्ती किए जा रहें है. 

रतलाम में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान, भाजपा ने लगाया ये इल्जाम

ग्वालियर: महंगाई के खिलाफ महिलाओं का अनूठा प्रदर्शन, बीच सड़क पर चूल्हा लगाकर तले पकोड़े

कड़ाके की ठंड में हिमाचल प्रदेश, केलांग में शून्य से 13 डिग्री नीचे पहुंचा तापमान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -