ब्यूनस आयर्स: पूर्वी अर्जेंटीना में दो बसों की आमने-सामने से हुई भिडंत में 13 लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए। यह जानकारी आपातकालीन सेवाओं की ओर से मिली है।
नागरिक सुरक्षा अधिकारी मारकोस इसकाजाडील्लो ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि जिस समय बसें दुर्घटनाग्रस्त हुईं, तब वह यात्रियों से भरी हुई थीं।
आपको बता दे कि ये बसें पहले आपस में टकराईं और फिर रोसारियो शहर के निकट खाई में गिर गईं। उन्होंने बताया कि जांच में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटना की वजह क्या थी।
एक अस्पताल के निदेशक ने बताया कि दो किशोरियों को नाजुक हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बस कंपनी मोंटिकास ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना में दोनों बसों के चालकों की मौत हो गई है।
और पढ़े-
सिंगरौली में एक और बस दुर्घटना