नई दिल्ली : टेलीकॉम कंपनियों में रिलायंस जिओ ने शुरुआत से ही अपार सफलता हासिल की. मुकेश अम्बानी की अगुवाई वाली इस दूरसंचार सेवा ने अपने ग्राहकों की संख्या में बहुत जल्दी इज़ाफ़ा किया है. 30 सितम्बर की समाप्त तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक अब तक जिओ यूजर्स की संख्या 13.86 करोड़ हो गयी है. कम्पनी की आखिरी तिमाही में 1.5 करोड़ नए ग्राहक जुड़े हैं.
कम्पनी की ओर से दिए गए बयान में बताया गया की सितम्बर 2017 में समाप्त हुयी तिमाही में कम्पनी को 270.5 करोड़ रूपये का शुद्ध घाटा हुआ जबकि जून की तिमाही में यह घटा 21.3 करोड़ रूपये था. जबकि इस बार तिमाही में उसके ग्राहकों की सख्या में इज़ाफ़ा हुआ है. इस दौरान कम्पनी की आमदनी लगभग 6,147 करोड़ रूपये थी.
अब तक जिओ ने जो मुकाम हासिल किया है ओर जिस गति से अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाई है उसके आधार पर वह दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली टेलीकॉम कम्पनी बन गयी है. कम्पनी के 4जी नेटवर्क पर लगभग 378 करोड़ जीबी डाटा का इस्तेमाल किया गया जो की एक रिकॉर्ड है.