बिहार से दिल्ली जा रही बस ट्रक से टकराई, हादसे में 13 यात्री घायल

बिहार से दिल्ली जा रही बस ट्रक से टकराई, हादसे में 13 यात्री घायल
Share:

फिरोजाबाद: देश में लगातार ही बढ़ रहे सड़क हादसों से अब जनता भी परेशान होने लगी है। जहां एक ओर इन हादसों में इजाफा हो रहा है। तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी भी डरा और सहमा हुआ है। जानकारी के अनुसार बता दें कि फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह भीषण हादसा हो गया है। बता दें कि इस हादसे में बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई। 

गुरुनानक जयंती 2018: जीवन की हर परेशानी का हल हैं गुरु नानक देव के ये 9 उपदेश

वहीं बता दें कि इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सभी घायल बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि ये सभी दिल्ली में मजदूरी और नौकरी करते हैं। इसके साथ ही ये सभी छठ पर्व पर बिहार अपने अपने घर गए गए थे। वहां से प्राइवेट बस में सवार होकर लौट रहे थे। ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। 

कैंसर से ग्रस्त पूर्व राज्यसभा सांसद बैष्णब चरण परिडा का 77 साल की उम्र में निधन

वहीं घायलों के अनुसार बस चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था। वहीं थाना नसीरपुर क्षेत्र के कट से पहले चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन बस उससे टकरा गई और चालक ने नियंत्रण खो दिया। बता दें कि हादसे के दौरान अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। वहीं घटना के वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों के नाम पता किए जा रहे हैं। 


खबरें और भी 

एयर इंडिया के पायलट की बढ़ी मुश्किलें, अल्कोहल टेस्ट में हुआ था फेल

सिख समुदाय के लिए बड़ी खुशखबरी, करतारपुर कॉरिडोर को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

रेलवे हादसे में ट्रेन हुई बेपटरी, बंगाल में इंजन से अलग हुए 21 कोच

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -