कहा जाता हैं कि एक आईडिया आपकी दुनिया बदल सकता हैं अगर उस आडिया पर मन लगाकर काम किया जाएं तो। ऐसा ही कुछ कर दिखाया हैं हरियाणा के अवनीत ने । दरअसल अवनीत ने एक ऐसी बाइक बनाई हैं जो सोलर पॉवर से चलती हैं। वो भी घर पर पुरने पड़े सामान से अवनीत ने यह बाइक बनाई हैं। बाइक बनाने के बाद अवनीत सुर्खियों में छाया रहा।
अवनीत की इच्छा-
हरियाणा के रेवाड़ी में रहने वाले अवनीत की इच्छा है कि वह भविष्य में ऐसी कार बनाएं जो कि सोलर पावर से चलती हो और जिसकी कीमत टाटा की नैनो कार से भी कम हो। अवनीत ने जिस बाइक को बनाया है, उसको धूप से चार्ज किया जा सकता है। यह बाइक एयर पल्यूशन नहीं करती है, जो कि पर्यावरण के लिहाज से काफी उम्दा बात है।
वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदुषण भी काफी बढ़ गया है। जिसके कारण अब इलेक्ट्रोनिक्स के वाहन ही काम आने वाले हैं। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने इस संदर्भ में 2000सीसी इंजन से ज्यादा के वाहनों पर रोक, बीएस-3 वाहनों की बंदी जैसे बड़े कदम भी उठाए हैं।
'बिना इंजन' वाली ट्रेन होगी मेट्रो से मिलती जुलती
जानें मोटरसाइकिल सिखनें के कुछ आसान टिप्स
बीएस-3 वैरिंयटीड़ वाहनो पर भारी छुट