हमारा 'Hole puncher' भी मना रहा है अपना 131वां जन्मदिन, गूगल ने बदला अपना डूडल

हमारा 'Hole puncher' भी मना रहा है अपना 131वां जन्मदिन, गूगल ने बदला अपना डूडल
Share:

तो चलिए आज आपको बताते हैं एक खास बात जो आपको शायद ही पता होगी. जी हाँ, वैसे तो आप जानते ही हैं कि बाल दिवस है यानी आज के दिन पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन होता है और इसी ख़ुशी में इसे बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. लेकिन इसके अलावा भी कुछ होता है 14 नवंबर को जिसके बारे में आपको नहीं पता होगा.

तो चलिए हम बता देते हैं. आप ऑफिशल काम तो करते ही हैं और उसी काम के लिए फाइल भी लगती है और उसके साथ पेज भी लगते हैं जो उस फाइल को सेट करते हैं. उन पेज को होल करने के लिए भी हमे एक मशीन की ज़रूरत होती है जिसे हम 'Hole Puncher' कहते हैं. इससे नहीं समझ में आता है तो हिंदी में कहते हैं होल करने वाली मशीन जो पेज में होल करती हैं जिससे हम हमारे पेज को एक जैसा जमा लेते हैं. आपको बता इसे सबसे पहले बनाने वाले थे जर्मनी के रहने वाले Matthias Theel .

जिन्होंने सबसे पहले इस मशीन का अविष्कार किया था. इसे सबसे पहले Friedrich Soennecken ने 14, नवंबर 1886, को फाइल में सेट किया था जिसके चलते इसका आज 131वां जन्मदिन है. इसी मौके पर आज सर्च इंजन गूगल ने भी अपना डूडल चेंज कर लिया है. ये इतना ही जरुरी है जितनी की और कोई वास्तु. तो चलिए और भी जान लीजिये इस आर्टिकल में.

यहां मिलते हैं, बिस्कुट से लेकर शराब तक, just as a "प्रसाद"

कुछ ऐसी परेशानी भी होती हैं जो सिर्फ लड़कियों को ही फेस करनी होती हैं

सिक्कों से बनाया कुछ ऐसा, लग नहीं रहा कि यह है पैसा...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -