गुजरात में तबाही मचा रहा कोरोना, इतने नए केस आए सामने

गुजरात में तबाही मचा रहा कोरोना, इतने नए केस आए सामने
Share:

अहमदाबाद: गुजरात में गुरुवार को कोरोना संक्रमण 1,332 नये केस सामने आने के बाद केसों की कुल आंकड़े बढ़कर 1,09,627 पहुंच गए. राज्य स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने यह सूचना दी है. डिपार्टमेंट ने बताया कि कोरोना संक्रमण 15 और लोगों की मृत्यु होने से इस बीमारी से प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 3,167 हो गया. डिपार्टमेंट ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में इस बारें में बताया हैं कि इसी बीच 1,415 और लोगों को ठीक होने के बाद हॉस्पिटलों से छुट्टी दे दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 90,230 पहुंच गया.  

वहीं, इसके मुताबिक प्रदेश में अभी 16,230 रोगियों का उपचार चल रहा है. अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 167 नये केस सामने के बाद केसों की कुल संख्या बढ़कर 33,204 पहुंच गई. प्रदेश के स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने बताया है कि इस संक्रमण से 4 और मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा 1,764 हो गया.

जानकारी के लिए बता दें की भारत में निरंतर दूसरे दिन कोरोना वायरस के केसों में उछाल देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर एक दिन में कोरोना वायरस के नए केसों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शुक्रवार को 96,551 नए केस सामने आए. इन नए केसों के साथ भारत में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 45 लाख 62 हजार से ज्यादा हो गया है. लेकिन, राहत की बात यह है कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों के आंकड़े में भी इजाफा हुआ है. आंकड़े के मुताबिक, अब तक 35 लाख 42 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो गए हैं.  

बरेली-सहारनपुर और मेरठ में भी बनेंगे एयरपोर्ट ! सीएम योगी ने की मांग

कैलिफोर्निया में नहीं थम रही आग, हज़ारों घर हुए जलकर राख

हिमाचल में कीटनाशक दवाइयों पर लगा प्रतिबन्ध, नहीं होगी बिक्री

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -