राज्य में बीते 24 घंटों में 1 हजार, 379 कोविड के नये केस सामने आये हैं। राज्य के सूचना व जन संपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। जिसके साथ राज्य में कोरोना के कुल केसों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख, 49 हजार, 561 हो गया है। अभी तक राज्य में 3 लाख, 39 हजार, 603 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में इस समय सक्रिय केसों का आंकड़ा 7 हजार, 979 है।
विभाग की ओर से सूचना के मुताबिक 1 हजार, 379 नये केसों में से 808 सेल्फ आइसोलेशन में हैं जबकि 571 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं। इनमें सुंदरगढ जिले में सर्वाधिक 317 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। अनुगुल जिले से 27 तथा बालेश्वर जिले से 33 संक्रमित पाए गए हैं। बरगढ़ जिले से 68 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। भद्रक जिले से 36 जबकि बलांगीर जिले से 54 संक्रमित की पहचान हो चुकी है। बौद्ध से 01, कटक जिले से 56 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।
इसी तरह देवगड़ जिले से 04, ढेंकानाल जिले से 04संक्रमित मिले हैं। गजपति जिले से 03, गंजाम जिले से 31, जगतसिंहपुर जिले से 06 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। जाजपुर जिले 19 कोविड संक्रमितों की पहचान हुई। झारसुगुडा जिले से 42 संक्रमितों की पहचान की गई है। कलाहांडी जिले से 30 संक्रमित मिले हैं जबकि कंधमाल जिले से 10 संक्रमित मिले है। केन्द्रापड़ा जिले से 06 संक्रमितों की पहचान हुई है। इसी तरह केन्दुझर जिले से 30 संक्रमितों की पहचान हुई है। खोर्धा जिले से 158 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
कोरापुट जिले से 09, मालकानगिरि जिले से 04 संक्रमित मिले हैं। मयुरभंज जिले से 49 , नवरंगपुर जिले से 71 संक्रमित मिले हैं जबकि नयागढ़ जिले से 18 संक्रमित की पहचान की जा चुकी है। नूआपडा जिले से 90 संक्रमित की पहचान की गई है। इसी तरह पुरी जिले से 43 संक्रमितों की पहचान की गई है। रायगड़ा जिले से 25 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। संबलपुर जिले से 86 संक्रमित मिले हैं, जबकि सोनपुर से 14 संक्रमितों की पहचान हुई है। सुंदरगढ़ जिले से 317 नये केस सामने आये हैं। इसी तरह स्टेट पूल में 35 कोविड संक्रमितों की पहचान की गई है।
इस माह से फिर बढ़ने वाला है आपके PF का काॅन्ट्रीब्यूशन
मीका सिंह ने किया इस लड़की को शादी के लिए प्रपोज, वीडियो वायरल
यूट्यूब पर वीडियो देखकर कपल ने करना चाही आत्महत्या, फिर भी नहीं हुई मौत तो कर डाला ये काम