OMG: लाखो भारतियों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से डाटा हैक, जाने क्या है इसका कारण

OMG: लाखो भारतियों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से डाटा हैक, जाने क्या है इसका कारण
Share:

हाल ही में सिंगापुर स्थित एक ग्रुप आईबी सुरक्षा संस्थान की टीम ने डार्क वेब पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड के विवरण के एक बड़े डेटाबेस कि जानकारी हासिल की है. 'INDIA-MIX-NEW-01' के रूप में डब किए गए डेटा दो संस्करणों को जारी किया जिसमे से - ट्रैक-1 और ट्रैक-2. इनमें 13 लाख से अधिक यूजर्स के भुगतान से जुड़े पहचान सम्मलित है. वही जानकारी के मुताबिक यह बात भी सामने आई है कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि जिसमे सर्वाधिक महत्वपूर्ण ट्रैक-2 डेटा चोरी हो गया है. जो कार्ड के पीछे मैग्नेटिक स्ट्रिप में होता था. जिसमे ग्राहक की प्रोफाइल और लेन-देन की सारी जानकारी रहती है. ट्रैक-1 डेटा में सिर्फ कार्ड नंबर ही होते हैं, जो सामान्य है.कुल खातों में से 98 प्रतिशत भारतीय बैंकों का है और बाकी कोलंबियाई वित्तीय संस्थानों के हैं.

वही सिंगापुर ग्रुप आईबी द्वारा साझा किए गए स्क्रीन-शॉट के अनुसार, प्रत्येक कार्ड 100 डॉलर (लगभग 7,092 रुपये) में बेचा जा रहा है और कुल मिलाकर, इसकी कीमत 130 मिलियन डॉलर (लगभग 921.99 करोड़ रुपये) से अधिक है, जिससे यह अबतक की डार्क वेब पर बिक्री के लिए रखा जाने वाला सबसे कीमती वित्तीय पहचान बन गयी है. जंहा ग्रुप-आईबी के विशेषज्ञों ने कहा है कि, जोकर्स स्टैश नामक एक डार्क वेब साइट ने भारत से 13 लाख से अधिक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का डेटा नम किया है. जैसा कि पहले जेडडीनेट (ZDNet) द्वारा रिपोर्ट किया गया था, शोधकर्ताओं को इसका पता 28 अक्टूबर 2019 को चला है. विषेशज्ञों कि माने तो, यह सबसे बड़ा है और डार्क वेब पर अबतक किए गए सबसे मूल्यवान डेटाबेस अपलोड किया गया है.

IRCTC: रिफंड प्रोसेस में हुआ बड़ा ​बदलाव, OTP के जरिए उठाएं इस सुविधा का लाभ

Vodafone : ग्राहकों के लिए कंपनी ने लॉन्च किया 50 रु से कम में फुल टॉकटाइम प्लान

Samsung Galaxy XCover FieldPro : दमदार बैटरी के अलावा कई शानदार फीचर के साथ हुआ लॉन्च

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -