केप टाऊन। दक्षिण अफ्रीका में फ्री स्टेट प्रांत के क्रूनस्टाड शहर में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ट्रेन ने एक ट्रक को टक्कर मार दी। जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 190 लोग जख्मी हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन से काला धुंआ भी उठता हुआ दिखाई दिया।
ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल के कर्मी घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए। अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पास आने के बाद भी ट्रक चालक ने कथित रूप से पटरी को पार किया,जिससे उसकी ट्रेन से टक्कर हो गई। इस घटना के बाद भयंकर आग लग गयी तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक ड्राइवर निकलने का प्रयास कर रहा था, लेकिन यह कोशिश ढेरों जान के लिए महंगी साबित हुई। ट्रक ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया है जहां हम यह जांचने के लिए ब्लड टेस्ट हो रही हैं कि वह नशे में तो नहीं था या फिर परेशानी क्या थी।
यात्री मोलस्टेन ने कहा, “मुझे काफी चोट लगी थी। मैं दरवाजे से कूदना चाह रही थी लेकिन सभी दरवाजे बंद थे। तब चोरों ओर धुआं ही धुआं दिखाई दिया। आपात सहायता समूह नेटकेयर911 ने कहा कि वह क्रूनस्ताद के इलाके में दूसरी आपात सेवाओं के साथ दुर्घटना पर उपस्थित हैं।
सऊदी ने यमन के पास बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया
फ्लाइट में लड़की के पैंट के अंदर युवक ने डाली हाथ
पाक में दो हिंदुओं को दुकान के बाहर मारी गोली