अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 1,212 नए केस सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना के कुल केस बढ़कर 85,678 पर पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने बताया कि 14 मरीजों की मृत्यु हो जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,883 पर पहुंच गया है. डिपार्टमेंट ने आगे बताया कि एक दिन में 980 संक्रमितों को ठीक होने पर हॉस्पिटलों से छुट्टी दी गई तथा ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 68,257 तक पहुंच गई है.
प्रदेश में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 80 प्रतिशत हो गई. गत 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा 75,258 सैंपलों की जांच हुई. अब तक कुल 16,95,325 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. वहीं, अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट में कोरोना के 179 नए केस सामने आने के साथ संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 30,020 हो गया. 3 और संक्रमितों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा 1,680 पर पहुंच गया है. डिस्ट्रिक्ट में कुल 176 लोगों को हॉस्पिटलों से छुट्टी मिली. यहां अब तक 24,932 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं.
अगर भारत में कोरोना केसों की बात करें तो देश में वायरस के केस रविवार को तीस लाख के आंकड़े को पार कर गए, जबकि 16 दिन पहले ही यह संख्या बीस लाख के पार पहुंची थी। रविवार को 69,239 नए केस सामने आए। लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 22 लाख से अधिक हो गई है और जांच में रिकॉर्ड तेजी आ रही है.
हिमाचल प्रदेश में 167 नए कोरोना संक्रमित मिले, चार ने तोड़ा दम
तेलंगाना में 2384 तो आंध्र-प्रदेश में 10276 सामने आए कोरोना के नए मामले
तेलुगु देशम पार्टी को लगा एक और बड़ा झटका, YSRCP में शामिल हुआ यह पूर्व विधायक