रोम: कोरोना वायरस से पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस का प्रकोप विश्व भर के 14,706 लोगों को निगल चुका है. वहीं, 3 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. अकेले इटली में कोरोना से 5476 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अमेरिका में भी 400 से अधिक लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. मौत का यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है, फिलीपींस में मरने वालों की संख्या में 6 का इजाफा हुआ है और ये आंकड़ा बढ़कर 73 हो गया है. कोरोना वायरस से पीड़ित ईरान में मरने वालों की तादाद 1685 हो गई है. वहीं यहां 21638 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. यहां 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है. फ्रांस में 674 लोग कोरोना के कारण मौत के मुंह में समा चुके हैं. वहीं यहां 16243 लोग इससे संक्रमित हैं. वहीं, मिस्र में कोरोना वायरस के चलते रविवार को एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई.
कोरोना वायरस से मौत की संख्या 14,700 के पार चली गई है. पूरी दुनिया में अभी तक 14,706 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 3,39,259 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा 98,834 लोगों को स्वस्थ किया जा चुका है. अफ्रीका में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 1000 पार पहुँच गई है. नाइजीरिया ने अपने देश में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को 1 महीने के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है. रवांडा ने सभी गैर जरूरी मूवमेंट को दो सप्ताह के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.
कोरोना पॉजिटिव के साथ ले रहे थे सेल्फी, 6 पाकिस्तानी अधिकारी ससपेंड
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ तक पहुंचा 'कोरोना' का जानलेवा वायरस
चीन से पहले इस देश में दस्तक दे चुका था कोरोना, वैज्ञानिक रेमुज्जी का दावा