इस्लामबाद: कोविड-19 का कहर पड़ोसी देश पाक में भी लगातार बढ़ते ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में यहां पर 1,487 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. अब देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,लाख 71 हजार के ऊपर पहुंच चुका है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा विभाग ने कहा कि इस बीमारी से कुल 2, लाख 36 हाजर से अधिक लोग ठीक हो चुके है.
सिंध में सबसे ज्यादा मामले दर्ज: देश के कुल संक्रमित मामलों में से अकेले सिंध में 116,800 रिकॉर्ड किए गएहैं. वहीं पंजाब में 91,हजार से अधिक, खैबर-पख्तूनख्वा में 33 हजार से ज्यादा इस्लामाबाद में 14 हजार के ऊपर बलूचिस्तान में 11,हजार के पार पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 2,012 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,942 में मिले है.
वहीं इस बात का पता चला है कि बीते 24 घंटों में 1,487 नए रोगियों की पहचान के बाद देश में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 2 लाख 71 हजार तक पहुंच चुकी है, जबकि संक्रमण की वजह से 5,हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. देश में 1 हजार 294 मरीजों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. देश में अभी भी 29,503 मरीजों का उपचार घर या विभिन्न हॉस्पिटल में चल रहा है. अधिकारियों ने अब तक कुल 1,844,926 टेस्ट किए हैं, जिसमें बीते 24 घंटों में 23,630 शामिल हैं.
26-11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की जमानत याचिका अमेरिकी कोर्ट में ख़ारिज
कोरोना महामारी के बीच इस देश में खुले मूवी थिएटर, कड़े नियमों के साथ मिली इजाजत
नागपंचमी : दुनिया में साँपों की 3 हजार प्रजातियां, उड़ते भी हैं नाग