इन टीवी कंपनियों के द्वारा 15 फीसदी छूट दी जा रही है

इन टीवी कंपनियों के द्वारा 15  फीसदी छूट दी जा रही है
Share:

इलेक्ट्रॉनिक टीवी निर्माण कंपनियां यह मानती है कि भारत एक बड़े बाजार के रूप में देखा जाता है, साथ ही ये कंपनियां यह भी उम्मीद करती है कि आगे चलकर उन्हें काफी फायदा होगा, भारतीय बाजार में कॉम्पिटिशन के तहत 3 बड़ी कंपनियों ने अपने टीवी के दाम घटा दिए है, इन कंपनियों में LG और सैमसंग और सोनी शामिल है, कंपनियों की माने तो टीवी पर 15  फीसदी तक कटौती कर दी है, कंपनियों के  इस कदम को उठाया, क्योकि इंटेक्स, बप्ल ,TCS और सेंसुई के टेलीविजन काफी सस्ते मिल रहे है, इन कंपनियों के एक्सक्यूटिव ने बताया है कि इन कंपनियों के टीवी LG ,सैमसंग और सोनी से 2000 से 10000 तक काम कीमत रखते है, 

कस्टमर चाहे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन जाकर इन्हें खरीद सकते है, LG ,सैमसंग और सोनी का भारत में 80 फीसदी टीवी मार्केट पर कब्ज़ा है,जो धीरे धीरे कम हो रहा है, इंटेक्स, टीसीएल, बीपीएल और सैन्सुई जैसी कंपनिया मार्केट में जम रही है, 

एक टॉप कंपनी के अधिकारी के द्वारा इस बात का खुलासा किया गया कि इंटरनेशनल मार्केट में टीवी कि कीमतों पर कमी नहीं की गयी है, वही दूसरी और भारतीय बाजार टीवी के दामो को कॉम्पटीशन के चलते काम कर रहे है, इन टीवी में शुमार है 32 से 40 इंच,LG इंडिया की माने तो मार्केट के शेयर बढ़ाने के लिए कंपनी ने टीवी के दामो को घटाया है, सोनी और सैमसंग ने 32 इंच के टीवी पर कोई कटौती नहीं की जो कटौती है वह बड़े स्क्रीन के साइज में है,

 
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ, कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

Photos :TV एक्ट्रेस का BOLD लुक इन्टरनेट पर लगा रहा आग

सुनील ने कपिल शर्मा के साथ शूटिंग करने वाली बात को नकारा

एक मिनट में लाखो की लूट को दिया अंजाम

4 अप्रैल को लॉन्च होगा Sony Xperia XZs, जाने खासियत

तेजी से अपनी चाल ढाल बदलने में सक्षम है यह चार पैर वाला रोबोट,जाने !

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -