नई दिल्ली: आज हम आपको भारतीय के कप्तान विराट कोहली के बारे कुछ ऐसी चीजे बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे नीचे पढिये
1. बचपन में विराट कोहली के कोच उन्हें चीकू नाम से बुलाया करते थे.
2. विराट ने हालही में भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
3. कोहली को टैटू का काफी शौक है, वो अभी तक चार बार टैटू बनवा चुके है. उन्हें समुराई यौद्धा वाला टैटू काफी पसंद है.
4. 2006 में रंजी ट्रॉफी के लिए जब विराट कर्नाटका के खिलाफ खेल रहे थे, उस दौरान उनके पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया था. लेकिन उसके बावजूद भी विराट ने टीम को नहीं छोड़ा और दिल्ली की तरफ से अपना रंजी पदार्पण किया.
5. विराट अपने फैशन सेंस के लिए भी काफी फैमस है. उनका नाम 10 बेहतरीन कपड़े पहनने वालो की श्रेणी में आता है. वही एस श्रेणी में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल है.
6. विराट आजकल 12 से भी ज्यादा ब्रांड्स के लिए विज्ञापन कर रहे है.
7. कप्तान की लड़कियों में भी लोकप्रियता बहुत है. विराट को खून से लिखे पत्र भी काफी बार मिल चुके है
8. कोहली जब छोटे हुआ करते थे तब उन्हें करिश्मा कपूर को बहुत पसंद थी.
9. विराट खाने में मामले में भी काफी चूजी है, उन्हें अपनी मां के हाथो की मटन बिरयानी और खीर पसंद है.
10. विराट को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथो 2013 में अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चूका है
11. सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना के बाद विराट अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 22 साल से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना शतक पूरा कर लिया.
12. 2012 में विराट को आइसीसी का क्रिकेट ऑफ डी ईयर का ख़िताब मिला था उस समय वो सिर्फ 23 साल के थे
13. विराट कोहली अकेले टीम इंडिया के एकमात्र सदस्य थे, जिन्होंने फिल ह्यूजेस के अंतिम संस्कार में भाग लिया था.
14. कोहली गरीब बच्चो के संस्था अपने नाम से चलाते है, जिसका नाम विराट कोहली फाउंडेशन है.
15. भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान भी विराट कोहली रह चुके है, जब यह टीम 2008 में अंडर-19 का वर्ल्ड कप जीती थी.
कुंबले ने बताई इस्तीफा देने की वजह, कोहली को मुझसे परेशानी है
राहुल द्रविड़ ने क्यों लिया था इतनी जल्दी सन्यास जानिए ?
पाकितान की जीत पर कुछ इस तरह बनाये गए हैं फनी वीडियो, देखिये इस वीडियो में