करीब 160 डॉलर (करीब 11,000 रुपये) खर्च नए एयरपॉड खरीदने के लिए होते हैं, लेकिन 15 साल के एक लड़के ने वायर के साथ आने वाले ऐपल के ईयरपॉड को महज चार डॉलर यानी 300 रुपये से भी कम में एयरपॉड में बदल दिया है.15 साल के इस लड़के ने पुराने ऐपल का एक हेडफोन लिया और उसपर गर्म ग्लू लगाकर वायरलेस ईयरबड्स में उसे डीआईवाई बदल दिया.
iPhone यूजर अब कर सकेंगे 200MB फाइल्स डाउनलोड, ये मिली सुविधा
सैम कैशबुक के हवाले से एक न्यूज मे शनिवार को बताया, 'मैंने इस प्रॉजेक्ट को लगभग दो महीने पहले शुरू किया था, जब मेरे दोस्त को उसके बर्थडे पर एयरपॉड्स मिले थे और मैंने सोचा कि यह चीज बहुत महंगी है और मैं इसे घर पर बना सकता हूं.'सैम ने यूट्यूब पर उन लोगों के विडियो देखने शुरू किए जो खुद से एयरपॉड्स बना रहे थे, लेकिन कई लोगों ने कहा कि वायर काटना मजाक ऐपल के हेडफोन के लिए है.
Samsung Galaxy M40 की स्पेसिफिकेशन हुई लीक , ये होगी संभावित लॉन्च डेट
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके बाद, सैम ने ईबे से हैंड्स-फ्री बोन कंडक्शन हेडसेट (यह हमारे कान के बाहर से कान के अंदर साउंड वाइब्रेशन ट्रांसफर करता है) खरीदे और फिर उसके केस को हटा दिया. सैम ने हेडसेट के स्पीकर से वायर को निकाला और हेडसेट के पिंट्रेड सर्किट बोर्ड से अपने पुराने ऐपल के ईयरबड को जोड़ दिया.
गूगल ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर की ये घोषणा