मध्य प्रदेश में 156 कोरोना के नए केस आए सामने, 11582 तक पहुंची संक्रमितों की संख्या

मध्य प्रदेश में 156 कोरोना के नए केस आए सामने, 11582 तक पहुंची संक्रमितों की संख्या
Share:

भोपाल : देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के कई राज्यों में अब भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना के 156 नए केस सामने आए. यहां पर अब संक्रमितों की संख्या 11582 हो गई है. इनमें 8748 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. बीते 24 घंटे में 7008 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई. 6852 निगेटिव रहे. 65 सैंपल रिजेक्ट हुए. 9 मौतों की पुष्टि हुई. मरने वालों की कुल संख्या 495 हो गई. शुक्रवार को 116 मरीज स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना हुए है. अब तक कुल 8748 मरीज ठीक हो गए हैं. राज्य में अब एक्टिव केस 2339 बचे हैं.  

इंसोरे में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले है. शुक्रवार को शहर में कोरोना के 42 नए पॉजिटिव मिले. इस बीमारी से आज चार और लोगों की मौत की पुष्टि हुई. अब तक 193 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. अन्य जिलों में नए केस मिलने की संख्या काफी कम हो गई है. बुरहानपुर, खंडवा, मुरैना, भिंड, रायसेन, बडवानी, श्योपुर, छतरपुर, होशंगाबाद, रीवा, विदिशा, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, अनूपपुर, दमोह, हरदा, सतना, नरसिंहपुर, शिवपुरी, टीकमगढ, दतिया, सीधी समेत अन्य में एक भी नया केस सामने नहीं आया.  

बता दें की राज्य में अभी 1073 कंटेनमेंट क्षेत्र हैं. वहीं हरदा जिले में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए है. जिला मुख्यालय पर नगरपालिका में कार्यरत एक सफाई कर्मचारी की मृत्यु के बाद कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई. पार्षद दीपाली गार्गव ने राज्य सरकार से सफाई कर्मी के परिवार को मुआवजा और पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने की मांग की है.

 

कोरोना के चलते 65 दिनों तक लगातार बंद रहे भोपाल के ये क्षेत्र

गमछा-रुमाल पहने लोगों को इस अस्पताल में नहीं दिया जा रहा प्रवेश, मास्क अनिवार्य

मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा, प्रशासन की बढ़ी चिंता

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -