औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आज सुबह दर्दनाक रेल हादसा हो गया है. यहां 19 मजदूरों को एक मालगाड़ी ने कुचल दिया, जिसमें 16 की मौके पर ही मौत हो गई है. इस हादसे में दो मजदूरों की जान बच गई है. घटना सुबह 5 बजे की है, जब ये सभी श्रमिक पटरी पर सो रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जालना से भुसावल होते हुए पैदल जा रहे मजदूर मध्य प्रदेश आ रहे थे. ये मजदूर रेल पटरियों के किनारे चल रहे थे, जब चलते-चलते थक गए, तो ये पटरियों पर ही सो गए.
औरंगाबाद की घटना पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में हुई मौतों से बहुत दुखी हूं. इस मामले में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और वह स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं. आवश्यक हर संभव मदद प्रदान की जा रही है.'
वहीं केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि, 'आज सुबह 5:22 पर नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर व करमाड स्टेशन के मध्य सोए हुए मजदूरों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुखद समाचार मिला. राहत कार्य जारी है, व इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं. दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.'
पाकिस्तान में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घटे, वहीं भारत में इससे सरकारी खजाने भरने की कवायद
GSK ने हिन्दुस्तान यूनिलीवर की अपनी हिस्सेदारी बेची, 25480 करोड़ रुपये में हुई डील
SBI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, क़र्ज़ पर घटाई ब्याज दर