गोण्डा : यूपी के गोण्डा जिले में उस समय सांप्रदायिक उपद्रव भड़क गया, जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकल रहा था। बताया गया है कि जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया था, इसके बाद सामने वाले पक्ष पर भी पथराव कर जवाब दिया गया तो सांप्रदायिक तनाव उपज गया।
मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने लोगों को हटाने के लिये लाठी भांजी। पुलिस के अनुसार मंगलवार की देर शाम कोतवाली नगर क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान जुलूस पर पथराव किया गया। बताया गया है कि जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने जानबुझकर मार्ग को जाम किया था, इसका विरोध जब किया गया तो पथराव शुरू कर दिया गया।
इधर पुलिस ने मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बुधवार को भर बाजार बंद रहे। इधर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि उसने एक तरफा कार्रवाई की है। विरोध स्वरूप बुधवार को बीजेपी सांसद अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये है।