क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है ये बात तो कई बार सही साबित हो चुकी है. लेकिन ताजा मामला कुछ ऐसा है जिसे सुनने के बाद कोई भी क्रिकेट प्रेमी इस बात पर यकीन नहीं कर पाएगा. बीसीसीआई के अंडर-19 वनडे सुपर लीग मैच के दौरान मैदान पर वो देखने को मिला जो अपने आप में पहली घटना है. दरअसल बीसीसीआई के अंडर-19 वनडे सुपर लीग के एक मैच में नगालैंड की महिला टीम महज 2 रन बना ऑल आउट हो गयी.
केरल स्थित गुंटूर के जेकेसी कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मैच में जो हुआ वो क्रिकेट इतिहास में पहली बार था.इस मैच में आश्चर्य की बात तो ये रही कि नगालैंड के ये दो रन 17 ओवर की बल्लेबाजी के बाद बने थे. उसमे भी बल्ले से एक ही रन बने जबकि एक रन एक्स्ट्रा के कारण मिल गए.इस पूरी पारी में 9 बल्लेबाज अपना खाता भी ना खोल सके और शून्य पर पवेलियन वापस लौट गए.
केरल टीम के गेंदबाजों ने यह कारनामा कर दिखाया. दो रनों के जवान में बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम ने पहली ही गेंद पर चौका थोक कर मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ केरल की टीम ने सबसे कम गेंदों में मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
तो इस वजह से धवन ने ली नागपुर टेस्ट से छुट्टी...
मच्छरों के आतंक के चलते सौरभ गांगुली को मिलेगा नोटिस
जहीर खान को गौतम गंभीर ने शादी की बधाई के साथ दी नसीहत
INDvsSL : श्रीलंका को लगा पहला झटका, ईशांत शर्मा ने लिया विकेट