कराची: पाकिस्तान की सूफी दरगाह पर एक फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिसमे लगभग 18 लोगो की मौत होने की आशंका जताई है, और 27 लोगो के घायल होने की खबर है. जिस वक़्त यह घटना घटित हुई उस समय वहाँ कई दरगाह जायरीन मौजूद थे.
एक निजी चैनल के अनुसार, बलूचिस्तान के झाल मगसी जिले में स्थित दरगाह फतेहपुर में फिदायीन ने घुसने की कोशिश की और जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने खुद को उड़ा लिया. उपायुक्त असदुल्लाह काकर के हवाले से चैनल ने कहा कि विस्फोट में कम से कम 18 लोगों के मरने की आशंका है.
बता दे बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता अनवर-उल-हक काकर ने फिदायीन हमले की पुष्टि की. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट उस वक्त हुआ, जब दरगाह में सैकड़ों लोग जियारत के लिए आए हुए थे. विस्फोट में दो पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है. बता दे स्थानीय प्रशासन ने सिब्बी और डेरा मुराद जमाली के अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी है.
रावण दहन के दिन कन्या हुई 12 हैवानो का शिकार
ससुर से संबंध ना बनाने पर शौहर ने दिया तलाक
शक के आधार पर पिता ने की माँ-बेटे की हत्या