मां लक्ष्मी के इन 18 पुत्रों का नाम जपने से होती है धन वर्षा

मां लक्ष्मी के इन 18 पुत्रों का नाम जपने से होती है धन वर्षा
Share:

हर किसी के मन में धनवान बनने की चाहत होती है हर कोई चाहता है कि उसके पास खूब पैसे हो बांग्ला, गाड़ी, बैंक बैलेंस हो और अपने परिवार के साथ खुशहाल ज़िंदगी जिए. लेकिन यह सपना, सपना बनकर ही रह जाता है और इंसान इस सपने को पूरा करने के लिए न जाने कितनी मेहनत करता है फिर भी उनका यह सपना अधूरा रह जाता. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ख़ास उपाय जिसकी मदद से आप बिजनेस में हुए अपने घाटे और आर्थिक समस्यों से छुटकारा पा सकते हैं. माना जाता है कि देवी लक्ष्मी के इन 18 पुत्रों के नाम जपने से आप मालामाल हो सकते हैं.

मां लक्ष्मीे के 18 पुत्र के नाम:

1. ॐ देवसखाय नम:

2. ॐ चिक्लीताय नम:

3. ॐ आनन्दाय नम:

4. ॐ कर्दमाय नम:

5. ॐ श्रीप्रदाय नम:

6. ॐ जातवेदाय नम:

7. ॐ अनुरागाय नम:

8. ॐ सम्वादाय नम:

9. ॐ विजयाय नम:

10. ॐ वल्लभाय नम:

11. ॐ मदाय नम:

12. ॐ हर्षाय नम:

13. ॐ बलाय नम:

14. ॐ तेजसे नम:

15. ॐ दमकाय नम:

16. ॐ सलिलाय नम:

17. ॐ गुग्गुलाय नम:

18. ॐ कुरूण्टकाय नम:

इसके अलावा आप हर रोज इस ख़ास मन्त्र का जाप करें.

आनंद: कर्दम: श्रीदश्चिकलीत इति विश्रुता|

ऋषय: श्रिय: पुत्राश्व मयि श्रीर्देवी देवता||

बताया गया है कि इस मन्त्र में लक्ष्मी जी के 4 पुत्रों का नाम आ जाता है. इस मन्त्र का जाप करने से घर में खुशहाली बनी रहती है और कभी भी घर के धन में कमी नहीं होती है. ऐसा माना गया है कि अगर आप लक्ष्मी जी के इन 18 पुत्रों का नाम हर रोज जपते हैं तो आपके बिजनेस में आए समस्या चुटकी में दूर हो जाती है. 

ये भी पढ़े

19 साल बाद बन रहा है इस सावन में महासंयोग

सभी समस्याओं को दूर करता है दुर्गा माँ का यह मन्त्र

13 जुलाई के सूर्य ग्रहण का 3 राशियों पर होगा बुरा असर

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -