जयपुर: आप सभी जानते ही हैं कोरोना के मामले दिन पर दिन तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं। अब आज हम बात कर रहे हैं राजस्थान की। जी दरअसल यहाँ कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। जी हाँ, और इसी के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या नए रिकॉर्ड बना चुकी है। अब बीते रविवार देर रात आए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में नए रिकॉर्ड 1865 कोरोना पॉजिटिवों केसेज की पुष्टि हो गई है। यह चौकाने वाले आंकड़े हैं।
अब बात करें राजधानी जयपुर के बारे में तो यहाँ लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने के लिए मिल रहा है। जी दरअसल बताया जा रहा है प्रदेश में अब सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिवों की संख्या जयपुर में ही है। प्रदेश में राजधानी जयपुर में 328, जोधपुर में 301, अलवर में 141 और उदयपुर में 140 कोरोना संक्रमित मिलें। इसके अलावा पाली में 125, भीलवाड़ा में 104, अजमेर में 101, कोटा में 62, बीकानेर में 58, नागौर में 42, टोंक में 41, सीकर में 39, भरतपुर में 37, हनुमानगढ़ में 34, झुंझुनू में 31, चूरू में 30, गंगानगर और चित्तौड़गढ़ में 29-29, बांसवाड़ा में 26, दौसा और बूंदी में 22-22, झालावाड़ में 21, धौलपुर में 20, डूंगरपुर में 17, सिरोही में 16, बाड़मेर में 14, राजसमंद में 11, सवाई माधोपुर में 11, करौली, जैसलमेर और बारां में 10-10, प्रतापगढ़ में 6, जालौर में 4 संक्रमित मिले हैं।
वैसे तो आप जानते ही होंगे प्रदेश का कुल संक्रमितों का आंकड़ा 114989 तक के करीं जा चुका है। इनमे सबसे ज्यादा केसेज राजधानी जयपुर में मिले हैं। यहाँ मिलने वाले केसों की संख्या 17455 है और जोधपुर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। यहां कुल मरीजों की संख्या 16996 है।
VIDEO: जब संसद में 'मर्यादा' भूले आप सांसद संजय सिंह, कंधे पर उठाकर ले गए मार्शल
आज डोटासरा के नेतृत्व में कृषि बिल का विरोध करेगी कांग्रेस
कोरोना से ठीक होते ही वडोदरा के BJP विधायक मधु श्रीवास्तव ने किया मंदिर में डांस