इस्लामाबाद: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा सामने आया है जहां 19 लोगों की मौत हुई है और करीब 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि पाकिस्तान में यह हादसा उस समय हुआ जब यहां पंजाब प्रांत की दो बसें आमने सामने से टकरा गई। वहीं इस हादसे के बारे में पुलिस ने जानकारी दी है कि ये दुर्घटना रविवार को गाजी घाट क्षेत्र के निकट हुई है।
पाकिस्तान: ट्रेन हादसे में हुई नौ लोगों की मौत
इस दुर्घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे में मुल्तान के रहने वाले एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत हुई है और घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है साथ गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
पाकिस्तान : चार साल पुराने मामले में 116 पुलिसकर्मियों को सजा
पाकिस्तान में हुए इस भीषण सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोक से गुजर रहे परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है।
खबरें और भी
'आई लव पाकिस्तान' लिखे हुए गुब्बारे बेच रहा था युवक, पुलिस ने पकड़ा
पाकिस्तान में आतंकी हमला, दो सुरक्षाकर्मियों की मौत
दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की पकड़ मजबूत, ऑस्ट्रेलिया पर मंडरा रहा हार का खतरा