ट्रक ड्राइवर के साथ भागी 19 वर्षीय लड़की और फिर...

ट्रक ड्राइवर के साथ भागी 19 वर्षीय लड़की और फिर...
Share:

सोशल मीडिया का चलन जहां एक तरफ लोगों के बीच  तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं सोशल मीडिया से जुड़े कई मामले भी सामने आ रहे है, हाल ही में एक मामला ऐसा भी सामने आया है जिसमे इंस्टाग्राम पर प्यार, फिर एक साल बाद लव मैरिज… लेकिन विवाह के एक माह के पश्चात नवविवाहित जोड़ा डर के साए में जीने लगा. दोनों ने आखिरी में हार मानकर पुलिस से मदद लेना सही समझा. केस राजस्थान के झुंझुनूं का बताया जा रहा है. यहां 19 वर्ष की लड़की की वर्ष भर पहले इंस्टाग्राम पर एक ट्रक ड्राइवर से मित्रता हो गई. इतना ही नहीं ये मित्रता इतनी गहरी हुई कि दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. लड़की ने घर पर बोला है कि वो ट्रक ड्राइवर से विवाह करना चाहती है. लेकिन इस रिश्ते से उनके घर वाले बिलकुल भी खुश नहीं थे. 

लड़की के कई बार घर वालों को मानाने के बाद भी वह लोग नहीं माने. लेकिन उसके घर वालों ने उसका रिश्ता कही और भी कर दिया. लेकिन एक अच्छा अवसर हाथ में आते देख रात के समय लड़की घर से भाग निकली. उसने प्रेमी ट्रक ड्राइवर से विवाह रचा लिया है. विवाह को अभी माह भी पूरा नहीं हो पाया है कि दोनों को धमकियां भी मिलने लग गई थी. खबरों का कहना है कि दुल्हन ने अपने ही परिवार पर जान से मार डालने की धमकी देने का इल्जाम भी लगा दिया है.

खबरों का कहना है कि, झुंझुनूं जिले के चिड़ावा की 19 वर्ष की लड़की ने चूरू जिले के हमीरवास निवासी ट्रक ड्राइवर से प्यार करने लगी और उसके बाद प्रेम विवाह भी रचा लिया. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. एक वर्ष  में यह दोस्ती प्यार में बदलता चला गया. ट्रक ड्राइवर के प्यार में डूबी यह लड़की 19 वर्ष जिस घर में रही उसे छोड़कर चली गई और ड्राइवर प्रेमी के साथ रिश्ते को भी जोड़ लिया. लड़की का इस बारें में बोलना है कि उसने घरवालों को इस बारे में बताया था लेकिन उन्होंने यह विवाह नहीं करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था.

लड़की से इतना बड़ा है ट्रैक ड्राइवर: इतना ही नहीं खबरों का कहना है कि लड़की ने इस पर इल्जाम है कि घरवाले उसका विवाह कहीं और करवाना चाहते थे. लिहाजा उसे घर बार छोड़ना पड़ गया. इतना ही नहीं लव मैरिज करने वाली करीना वर्मा ने कहा है कि उसने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई को पूरी की है. उसने हमीरवास के सुनील कुमार प्रजापत (21) से अपनी मर्जी से विवाह रचा लिया. इतना ही नहीं ट्रक का ड्राइवर भी 8वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. करीना ने इस बारें में जानकारी दी है कि 1 वर्ष पहले दोनों की इंस्टाग्राम पर दोनों दोस्त बने थे. जिसके पश्चात दोनों सोशल मीडिया और मोबाइल पर बातें करने लगे. दोनों की दोस्ती जब गहरी हो गई तो उन्होंने विवाह करने का निर्णय कर लिया.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -