सेंचुरियन : इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अफ्रीका ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. आज चौथे दिन के खेल में अब तक अफ्रीका का स्कोर 64 ओवर में 199 /5 हो चूका है जबकि अफ्रीका की कुल बढ़त 227 रन हो चुकी है. अफ्रीका ने इसी के साथ मैच पर शिकंजा कस दिया है और भारत की मुश्किलें बड़ा दी है.
कल के अपने स्कोर 90 /2 से आगे खेलते हुए अफ़्रीकी बल्लेबाजों एल्गर और डिविलियर्स ने अपने -अपने अर्धशतक पुरे किये . भारत की और से समी ने दोनों को आउट किया और फिर डिकॉक को भी जल्द चलता किया . समी की शानदार गेंदबाजी से भारत को थोड़ी राहत मिली थी. पर उसके बाद अन्य कोई गेंदबाज सफलता नहीं पा सका.
फ़िलहाल डुप्लेसी और फिलेंडर क्रीज़ पर डेट हुए है . विकेट नहीं मिल पाने की सूरत में भारतीय गेंदबाज हताश नज़र आ रहे है. गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय फील्डरों ने खूब कैच टपकाये है. जिसका खामियाजा टीम पहली और दूसरी पारी में भुगत रही है. भारत के लिए मोहम्मद समी ने दूसरी पारी में तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. अन्य गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए.
जाफर के मुताबिक भारत को बनाने होंगे 500 रन लेकिन..
विराट को लेकर सहवाग का बड़ा बयान
सेंचुरियन टेस्ट: दूसरे टेस्ट से भी रहाणे का पत्ता साफ