बरेली: गुरुवार को उत्तरप्रदेश के बरेली स्थित सेंट्रल जेल के करीब 200 केदी भूख हड़ताल पर बैठ गए है. भूख हड़ताल पर बैठे 200 कैदियों की मांग को जायज बताते हुए तकरीबन 2100 कैदी उनके साथ आ गए. बैरकों में दोपहर का भोजन पहुंचा तो खाने से इन्कार कर दिया. हालात बिगड़ते देख शाम को डीएम पंकज यादव ने जेल पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार, आगरा सेंट्रल जेल में छह दिन से चल रही भूख हड़ताल के बाद बरेली सेंट्रल जेल में भी कैदियों ने खाना लेने से मना कर दिया. शुक्रवार को शुरू हुआ विरोध आगे जाएगा, जेल प्रशासन को इसका अंदेशा था. इसी वजह से कैदियों को काफी समझाने का प्रयास किया.
जेल में उम्र कैद की सजा होने के बाद मृत्यु तक कैदियों को जेल में ही निरुद्ध रखा जाता है, जबकि पहले इसकी समयावधि 14 साल थी. आजीवन कारावास में 14 साल की सजा पूरी कर चुके कैदियों की मांग है कि उनकी रिहाई की जाए. इसके लिए शासन फैसला ले. इसी मांग को लेकर भूख हड़ताल की गई है.