मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अलग-अलग शहरों में हुई कुल 11 की मौत

मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अलग-अलग शहरों में हुई कुल 11 की मौत
Share:

भोपल : कोरोना वायरस सके वजह से पूरे देश की हालात खराब है. ज्यादातर हर जिले में कोरोना वायरस से लोगों की मृत्यु हो गई है. इसमें मध्य प्रदेश भी शामिल हो गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में तीन और मौतें कोरोना वायरस के वजह से हुई है. इनमें दो इंदौर में हुई और एक छिंदवाड़ा में. इसके साथ ही राज्य में 11 मौतें हो चुकी हैं. वहीं, कुल सकारात्मक मामलों की बात करें शनिवार को एक ही बार में 6 पॉजिटिव मामलों की सूचना के बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 164 हो गए हैं.  

आपको बता दें कि इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वह वीडियो इंदौर सिटी का था. जिसमें हेल्थकेयर कर्मचारियों पर पथराव होता दिख रहा था. दरअसल, ये कर्मचारी वहां पर लोगों की कोरोना वायरस जांच करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन लोगों ने उनपर हमला बोल दिया.

जानकारी के लिए बात दें की स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक भारत में कोरोना वायरस से 2,902 लोग संक्रमित हो गए हैं. इनमें से 2,650 लोगों का इलाज जारी है. 183 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं 68 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 12 घंटे में 355 मामले सामने आए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक विश्व के 207 देशों में 9,76,249 मामले सामने आ गए हैं. 50,489 लोगों की मौत हो गई है. अभी तक इस बीमारी का कोई भी इलाज नहीं मिल पाया है. ऐसे में सिवाय एहतियात बरतने के अलावा इस बीमारी से लड़ने का अन्य कोई और विकल्प नहीं बचा है.

आईसीयू में लगा था ताला, महिला ने तोड़ा एंबुलेंस में दम

वायरल हो रहा है कोणार्क समुद्री ड्राइव का आनंद लेते हिरण का वीडियो, जानिए सच्चाई

इस शहर से आई खुश खबर, स्‍वस्‍थ होकर घर लौटेे पिता-पुत्री

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -