महाराष्ट्र: एयरपोर्ट से एक बार फिर सोना तस्कर करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है लेकिन इस बार तस्कर को दिल्ली से नही बल्कि मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 2 सोने की ईंटे बरामद हुई है, जिसे तस्कर ने टॉयलेट के डस्टबिन में छुपा रखी थी
बताया जा रहा है कि तस्कर दुबई से मुबई आया था. वही आरोपी जैसे ही ग्रीन चैनल से बाहर निकला तो वह इमीग्रेशन काउंटर के पास वाले टॉयलेट गया जहा आरोपी ने सोने की ईंटे छुपा दी थी. आरोपी के टॉयलेट से बाहर निकलते ही जांच अधिकारियों ने टॉयलेट की तलाशी करने लगे. जहा से उन्हें डस्टबिन में दो सोने ईंटें मिली जिनकी कीमत लगभग 61 लाख रुपये बताई जा रही है.
फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वही पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे ये सोने कि ईंटे दुबई में एक युवक ने दी थी. फ़िलहाल पुलिस मामले कि जांच कर रही है
बेटी बचाओ अभियान के पोस्टर में लपेटकर फेंका नवजात बेटी का शव
विडियो वायरल हुआ तो कर्फ्यू लगाना पड़ा
बलात्कार को छुपाने के आरोप पांच नन और आठ लोगो को गिरफ्तार किया