भोपाल : गुरूवार को सिहोर के पास एक सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया गया है कि भोपाल से इंदौर की ओर जा रही एक बस ने पहले तो बाइक सवार दो लोगों को बुरी तरह से रौंदा और फिर समीप ही गड्ढे में बस जा गिरी। दुर्घटना में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार को रौंदने वाली बस चार्टेड बस थी और वह तेज गति से भोपाल से इंदौर की ओर जा रही थी। बताया गया है कि बस में बैठे यात्रियों ने भी बस चालक को बस की गति पर नियंत्रण रखने के लिये कई बार कहा था, बावजूद इसके बस चालक ने यात्रियों की एक न सुनी और आखिरकार बस चालक ने अमलाह टोल के आगे गाडराखेड़ी जोड़ के पास दो बाइक सवारों को चपेट में ले लिया।
बताया गया है कि दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवारों को टक्कर मारते ही बस असंतुलित होकर गड्ढे में पहुंच गई। हालांकि इसमें बस में बैठे किसी यात्रियों को चोंट नहीं आई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है।
सड़क हादसे ने ले ली 3 लोगों की जान