बांदीपोरा। जम्मू - कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों व आतंकियों के मध्य हुई मुठभेड़ में करीब दो आतंकियों की मौत हो गई, जबकि आतंकियों की गोली से 2 जवान शहीद हो गए। संभावना है कि जिन आतंकियों को मारा गया है वे लश्कर ए तैयबा के हो सकते हैं। घटना के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने सर्चिंग प्रारंभ कर दी है। क्षेत्र में अभी और आतंकियों की मौजूदगी को तलाशा जा रहा है।
माना जा रहा है कि यहां करीब 4 आतंकी छुपे हो सकते हैं। सुरक्षाबल ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ को बांदीपोरा के हाजिन क्षेत्र में अंजाम दिया है। यह वही इलाका है जहां जवान मोहम्मद रमजान पारे की हत्या हुई थी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने हाजिन क्षेत्र में आतंकियों के दाखिल होने की जानकारी मिलने के बाद वहां पेट्रोलिंग करते हुए उन्हें घेर लिया था।
गौरतलब है कि रमजान 33 वर्ष का था और वह छुट्टी पर था, मगर आतंकियों ने उसे मार दिया था। वह सीसुब में कांस्टेबल था और 2011 में ज्वाईन हुआ था।
आतंक की अंधेरगर्दी में खो गई थी, इस पंजाबी युवक की जवानी
किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए वायुसेना तैयार
अमेरिकी अधिकारी ने माना आतंकी संगठनों से पाकिस्तान की है सांठ-गांठ