इस देश में 2 साल के बच्चे को लगी कोरोना वैक्सीन, बना ऐसा करने वाला दुनिया का पहला मुल्क

इस देश में 2 साल के बच्चे को लगी कोरोना वैक्सीन, बना ऐसा करने वाला दुनिया का पहला मुल्क
Share:

हवाना: कोरोना महामारी के संकट काल के बीच टीकाकरण के मामले में क्यूबा ने एक नया मुकाम हासिल किया है. क्यूबा, विश्व का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने 2 साल के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाना आरंभ कर दिया है. क्यूबा में दो कोरोना टीके लगाए जा रहे हैं, जो कि क्यूबा में ही विकसित किए गए हैं, इनको फिलहाल वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने मान्यता नहीं दी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्यूबा में अब्दला और सोबराना नाम के कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही हैं. बच्चों पर इनका क्लीनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है. शुक्रवार को क्यूबा में बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हुई थी. शुरुआत में 12 वर्ष या उससे ऊपर के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, फिर सोमवार से 2-11 साल के एज ग्रुप वाले बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाया गया. फिलहाल क्यूबा के सिएनफ्यूगोस शहर में ही इस एज ग्रुप को वैक्सीन लग रही है.

बता दें कि विश्व के कई देशों में 12 साल या उससे अधिक आयु के बच्चों को कोरोना टीका लगाना पहले ही शुरू कर दिया गया है. वहीं कुछ देशों में ट्रायल जारी है. चीन, यूएई, वेनेजुएला मे भी छोटे बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की है, किन्तु क्यूबा ने उनसे पहले ऐसा कर दिया है.

हार नहीं मानेगा पंजशीर.., तालिबान के ठिकानों पर 'अज्ञात लड़ाकू विमानों' ने रातभर बरसाए बम

BBC है नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता फहीम दश्ती की हत्या का जिम्मेदार ?

TotalEnergies ने इराक में तेल, गैस और सौर ऊर्जा के लिए एग्रीमेंट पर किया हस्ताक्षर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -