मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- 'अर्थव्यवस्था बन गई गर्तव्यवस्था'

मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- 'अर्थव्यवस्था बन गई गर्तव्यवस्था'
Share:

नयी दिल्ली: आज मोदी सरकार के सात साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में कांग्रेस ने तंज कसा है. जी दरअसल हाल ही में कांग्रेस ने मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर सरकार की विफलताओं की झड़ी लगाते हुए इस सरकार को भारत के लिए हानिकारक बताया है. इसी के साथ कांग्रेस ने यह भी कहा है कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीे ने पिछले सात सालों में देश को बर्बाद कर दिया है और जनता उनकी नाकामयाबियों को भुगत रही है।''

जी दरअसल कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ''मोदी शासन के सात साल में अर्थव्यवस्था गर्तव्यवस्था बन गई है। पिछले सात दशक में देश ने जो तरक्की की थी मोदी शासन ने सात साल में उसे तबाह कर दिया है। मोदी सरकार ने सिर्फ अर्थव्यवस्था को ही तबाह नहीं किया बल्कि बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी है और 45 साल में देश में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची है। मोदी शासन में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है और इससे चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। खाद्य पदार्थों के भाव आसमान छू रहे है। पेट्रोल 100 लीटर तथा सरसों का तेल 200 रुपए प्रति लीटर को पार कर गया है। वर्ष 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई थी तो पेट्रोल करीब 71 रुपए और डीजल पर 55 प्रति लीटर की दर से बिक रहा था लेकिन आज पेट्रोल 102 और डीजल 94 रुपए पर पहुंच गया है। रसोई गैस की कीमतों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।''

इसी के साथ उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि, ''यह सरकार अहंकारी है और उसने देश के अन्नदाता पर भी प्रहार किया है। श्री मोदी किसान को उसकी फसल पर लागत का 50 फीसदी मुनाफा देने का वादा कर सत्ता में आए थे लेकिन सरकार बनने के बाद उन्होंने किसानों से किए वादे को पूरा करने की बजाय उन पर प्रहार किया और किसान विरोधी कानूनों को संसद में पारित करवा दिया।''

NDA सरकार के सात साल पूरे होने पर बोले जेपी नड्डा- 'PM मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने चुनौतियों का सामना किया'

पवन सिंह के इस गानें ने लूटी महफ़िल, वीडियो पर मिले एक करोड़ से अधिक व्यूज

वीडियो शेयर कर बोलीं सुरभि चांदना- 'अगर आप मेरे जैसे मूर्ख हैं तो...'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -