चंडीगढ़: दिनों दिन बढ़ते जा रहे जुर्म के किस्से और कहानी से आज हर कोई परेशान हो चुका है. और इस परेशानी के चलते आज कई लोगों में कोहराम भी मचा हुआ है, जंहा हरियाणा-दिल्ली सीमा पर कैर और ईस्सरहेड़ी गांव में रह रहे एक समुदाय के 20 परिवारों को होली तक घर खाली करने की धमकी मिली है. धमकी देने वालों की संख्या 60 से 70 बताई गई है. इसकी शिकायत मिलने पर दिल्ली और हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. हरियाणा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि दहशत के बीच एक परिवार अपने घर पर ताला लगाकर सदस्यों के साथ वहां से कहीं चला गया है. सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस ने कर्मियों व हरियाणा पुलिस ने पीसीआर की तैनाती की है. लेकिन दिल्ली के कैर गांव में एक समुदाय के परिवारों के 4 तो हरियाणा के ईस्सरहेड़ी गांव स्थित निखिल विहार कॉलोनी में 16 परिवारों के घर हैं. वहीं दोनों गांवों में दो समुदायों के करीब 500 परिवार रहते हैं. बताया गया कि शनिवार दोपहर 60 से 70 की संख्या में एक समुदाय के परिवारों के पास पहुंचे. उन्होंने होली तक यहां से चले जाने और घर खाली करने की धमकी दी. इसकी सूचना 100 नंबर पर मिलने के बाद दिल्ली और हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची.
हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा: वहीं इस बात की भी जांच की जा रही है उक्त परिवारों की सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बल को तैनात कर दिया है तो हरियाणा पुलिस ने पीसीआर लगाई है. लोगों ने बताया कि धमकी देने वालों ने उन्हें मकान पर लगी नेम प्लेट और फोटो के लिए कहा. धमकी मिलने के बाद यहां पर रह रहा फारुखदीन घर पर ताला लगाकर अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ चला गया.
MPPSC Result 2020:मध्य प्रदेश पीएससी रिजल्ट के लिए और करना होगा इंतजार
जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाला दरोगा ससपेंड, तीन सिपाही भी निलंबित
झारखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी, 150 मवेशियों के साथ 9 तस्कर गिरफ्तार