ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग से 200 घर तबाह, अब तक 16 लोगों की मौत

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग से 200 घर तबाह, अब तक 16 लोगों की मौत
Share:

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में भड़की आग से हालात दिन ब दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि जंगल में भड़की विनाशकारी आग में सोमवार से अभी तक कम से कम सात लोगों की मौत हो चुकी है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते तट की तरफ बढ़ रही हाल में लगी आग ने 200 से अधिक घरों को भी नष्ट कर दिया है।

इस बीच विक्टोरिया में बंद की गई एक मुख्य सड़क को बुधवार को दो घंटे के लिए फिर से खोल दिया गया है, ताकि क्षेत्र को छोड़कर जाने वाले लोग निकल सकें। कई लोग हालांकि अभी भी आग से प्रभावित इलाकों में हैं। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि आस्ट्रेलिया में इस सीजन में आग से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है और यह तादाद और भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

आपको बता दें कि विक्टोरिया के पूर्वी जीप्सलैंड में 43, जबकि न्यू साउथ वेल्स में 176 घर आग में तबाह हो गए हैं। इससे पहले बुधवार को न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस ने कहा था कि इस सीजन में 916 घर नष्ट हो गए हैं और 363 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया का राहत और बचाव दल लोगों को सुरक्षित निकालने में लग हुए हैं, वहीं अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

जकार्ता में भयावह बाढ़ से जनजीवन बेहाल, अब तक 16 की मौत, हज़ारों की जान मुसीबत में...

रूस में शक्तिशाली विस्फोट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बांग्लादेश में फिर शुरू हुई इंटरनेट सुविधा, CAA के चलते लिया था बंद करने का फैसला

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -