कोरोना: मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं 200 भारतीय, भारत सरकार से मांगी मदद

कोरोना: मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं 200 भारतीय, भारत सरकार से मांगी मदद
Share:

जयपुर: कोरोना वायरस के संकट के बीच 280 भारतीय मलेशिया में फंसे हुए हैं, किन्तु अब तक उनकी कोई भी सहायता नहीं की गई। मीडिया के जरिए फंसे हुए लोगों ने विदेश मंत्रालय से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द उन्हें भारत आने की इजाजत दी जाए। 2 दिन से यह सभी भारतीय हवाई अड्डे पर ही मौजूद हैं और भारत सरकार की अनुमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

वहां फंसे लोगों का यह दर्द है कि ऐसे दौर में अपने देश में नहीं आ पा रहे। संक्रमण लगातार हर स्थान पर फैलता जा रहा है, किन्तु इन लोगों की सहायता नहीं की जा रही है, हालांकि मलेशिया सरकार और वहां के NGO खाने पीने का सामान और दूसरा जरूरी सामान मुहैया करवा रहे हैं। इन सभी भारतीयों को अब तक देश में आने की इजाजत नहीं मिली है। उम्मीद है कि मीडिया के जरिए विदेश मंत्रालय को की गई अपील जल्द ही कारगर साबित होगी और जल्द ही अधिकारी कार्रवाई करेंगे, ताकि बाहर फंसे भारतीयों को सुरक्षित देश में लाया जा सके। 

मलेशिया हवाई अड्डे पर फंसे लोगों में राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार झारखंड और दूसरे राज्य के लोग वहां काम करते हैं, किन्तु कोरोना वायरस की वजह से वे अपने देश लौटना चाहते हैं। ऐसे में अब उनकी उम्मीद विदेश मंत्रालय पर टिकी हुई है कि कब विदेश मंत्रालय उन्हें मंजूरी देता है और कब वे अपने वतन को लौट आएंगे ताकि संक्रमण का खतरा उन तक न पहुंचे और वे सुरक्षित अपने देश लौट आएं। 

कोरोना के प्रकोप से जूझ रही दुनिया, लेकिन मिसाइल परिक्षण में लगा हुआ है उत्तर कोरिया

185 देशों में फ़ैल चुका है कोरोना का संक्रमण, अब कुछ ही मुल्क बाकी

कोरोना से अमेरिका में 22 लाख और ब्रिटेन में 5 लाख लोगों की मौत ! रिपोर्ट का खौफनाक अनुमान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -