वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने शानदार स्कूटर 'प्लेजर' को बीएस-4 के अलावा अन्य फीचर्स के साथ अपग्रेड कर दिया है। नए प्लेजर ऑटोमैटिक हेडलैंप, नए आकर्षक रंगों के साथ बाजार उतरने को तैयार है। नए प्लेजर में डिजाइन व स्टाइलिंग को लेकर बदलाव हुआ है। बीएस-4 प्लेजर की मुंबई में ऑन रोड कीमत 65,140 रुपये है, जो पुराने वर्शन से 1,000 रुपये ही ज्यादा है। आइए जाने इसके फीचर-
1.नए फीचर्स में साइड स्टैंड इंडिकेटर दिए गए हैं।
2.यह दो वैरिअंट्स में उपलब्ध रहेगा, जिसमें एक में अलॉय वील्स होंगे।
3.स्कूटर में नए बॉडी ग्रैफिक्स 6 रंगों के साथ उपलब्ध रहेंगे - Pearl White, Matte Grey, Bold Black and Fiery Red, Matte Grey ,Red, Matte Grey ,White and Matte Grey और Yellow हैं।
4.ट्यूबलस टायर्स, मोबाइल चार्जिंग सॉकिट, बूट लाइट।
5.इसमें 102 सीसी, सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।
6.अधिकतम 6.9 एचपी का पावर व 8.1 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 7.नया प्लेजर 63 kmpl का माइलेज देता है।
8.इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 5-लीटर है।
ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल बाइक होगी जून-जुलाई में लॉन्चं
टेस्ला जल्द भारत में लॉन्चो करेगीं इलेक्ट्रिक कार
फोर्ड 2020 तक लांच करेगी मस्टांग का हाइब्रिड वर्जन