होंडा ने लांच किया स्पोर्टस बाइक CBR650F का 2017 मॉडल

होंडा ने लांच किया स्पोर्टस बाइक CBR650F का 2017 मॉडल
Share:

जापान की वाहन निर्माता कम्पनी होंडा ने भारत ने अपनी नयी पेशकश के साथ अपनी लोकप्रिय स्पोर्टस बाइक CBR650F के 2017 मॉडल को भारत में लॉन्च किया है. होना की स्पोर्टस बाइक CBR650F के 2017 मॉडल की कीमत की बात करे तो भारत में स्पोर्टस बाइक CBR650F के 2017 मॉडल की कीमत 7.3 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) बताई गयी है. जिसे जल्दी ही भारत के 22 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. इसकी बुकिंग शुरू हो गयी है. जिसमे आप इसकी बुकिंग करके इसे खरीद सकते हो.

होंडा स्पोर्टस बाइक CBR650F के 2017 मॉडल के इंजन की बात करे तो इसमें 649 सीसी का इनलाइन 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. यह 85.42 बीएचपी की पावर व 60.4 एनएम का टार्क पैदा करता है. इस इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स से लैस किये जाने के साथ इस नए मॉडल में BS-IV कम्पलाएंट इंजन दिया गया है. इस बाइक में मैटल पिस्टन दिए गए है. तेज़ रफ्तार पर बाइक को कम समय में रोकने के लिए इसमें निसान की ड्यूल 320 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक्स व रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दी गई है.

नए CBR650F के लॉन्च इवेंट पर होंडा सेल्स और मार्किटींग के सीनियर वाइस प्रैज़िटैंट युधवीर सिंग गुलेरिया ने बताया कि CBR सीरीज़ में इस नई बाइक को लॉन्च कर हम काफी खुश हैं. यह लोगो को ज्यादा पसंद आएगी. साथ ही यह बाइक भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 650 और बेनेली TNT 600GT को कड़ी टक्कर देगी.

Auto Expo 2018 में हिस्सा नहीं लेंगी ये कंपनियां

Renault ने भारत में इन चार कारों का प्रोडक्शन किया बंद

इस कीमत के साथ भारत में लांच हुई Porsche की नई दमदार कार

हुंडई ने पेश किया दिवाली ऑफर

Double Barrel 1000 बाइक भारत में लांच

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -