अभी हाल ही में मारुती सुजुकी ने जापान में न्यू जनरेशन स्विफ्ट हाइब्रिड दुनिया के सामने पेश की है. यह हैचबैक पर्यावरण को ज्यादा नुक्सान पहुंचाएं बिना बेहतरीन माइलेज देती है. इसमें 10 kw इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1 .2 लीटर का इंजन लगाया गया है.
इस नई जनरेशन हैचबैक को कम्पनी ने दो वेरिएंट्स SG और SL में अनवील किया. यह कार वैश्विक स्तर पर पेश की गई हाइब्रिड से काफी अलग है. कार में SHVC की जगह इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो पेट्रोल यूनिट्स से असिस्ट होती है.
नई जनरेशन हाइब्रिड स्विफ्ट हैचबैक न सिर्फ पर्यावण के हिसाब से बेहतर है बल्कि बेहद फ्यूल एफिसिएंट है. आपको बता दें कि मारुती सज़्की ने इस कार का माइलेज 32 KMPL क्लेम किया मारुती सुजुकी ने स्विफ्ट हाइब्रिड की टेक्नोलॉजी में कई बदलाव किये है.
इसमें 1 .2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 89 BHP पावर जनरेट करता है. फिलहाल इस हाइब्रिड कार की भारत में लॉन्च होने की बहुत कम सम्भावना जताई जा रही है.
फॉक्सवेगन पोलो GTI पर मिल रहा है 6 लाख का बंपर डिस्काउंट
टाटा की अपकमिंग नैक्सन के इंजन और फीचर्स का हुआ खुलासा
जल्द ही आ रही है नई इंडियन स्काउट बॉबर