देश की दमदार और सफल वाहन निर्माता कंपनी में शामिल बजाज ने अपनी सबसे प्रसिद्द गाड़ी पल्सर को एक नए अवतार में पेश किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि बजाज द्वारा पल्सर 180F के निऑन एडिशन को लॉन्च कर दिया गया है और इस शानदार बाइक की कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 87,450 रुपए तय की गई है और इसकी खास बात यह है कि यह गाड़ी देखने में तो बजाज की पल्सर 220F के जैसी ही दिखती है लेकिन इसके कलर और इंजन में बदलाव किया गया है. तो आइए जाने इस गाड़ी की बार में विस्तार से...
इंजन...
बता करें गाड़ी की इंजन की बारे में तो आपको बता दें कि इस नई पल्सर 180F निऑन एडिशन में 178.6cc का एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन लगा हुआ है जो कि 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी की पावर व 14 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है और कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया हुआ है.
यह है बाइक की खासियतें...
बाइक की कुछ खासियतों पर गौर करें तो पता चलता है कि इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स लगे हुए हैं. वहीं इसमें आगे की ओर कन्वेंशनल फोर्क्स तथा पीछे की ओर गैस-चार्जड टविन शॉक्स दिए ज आरहे हैं जो सफर के दौरान चालक को आरामदायक सफर का अनुभव प्रदान करने में सक्षम है. इसकी शुरुआती कीमत 87,450 रुपए तय हुई है.
Yamaha R15 V3 का लुक देख छूट जाएंगे पसीने, मॉडिफिकेशन से बने इतनी ख़ास
अब पहले से सुरक्षित और काफी ख़ास हुई TVS Apache RTR 160, आ गया ABS फीचर
Kawasaki ने शुरू की देश में अपनी तेज रफ्तार बाइक Ninja H2R की डिलीवर
KTM 250 ड्यूक ABS लॉन्च, जानिए अब पहले से कितनी सुरक्षित और खास ?