आज हम आपको तीन शानदार बाइको के बारे मे जानकारी देगे जिन्हें नए फीचर्स के साथ अप्रैल 2019 में लॉन्च किया गया है. इन बाइक्स में 2019 Dominar 400, 2019 Suzuki Intruder और Royal Enfield Bullet 350 ES ABS शामिल हैं. इस बाइक्स को ABS फीचर के साथ लॉन्च किया गया है. दरअसल नए सेफ्टी नियमों के मुताबिक 125 सीसी से ऊपर की बाइक्स में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) होना जरुरी है. बाइक्स के सपेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
भारतीय बाजार में KTM Duke 790 जल्द होगी पेश, जानें पूरी जानकारी
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत Dominar 400 2019 की 1.73 रुपये है. नई Dominar अब लिक्विड कूल्ड 373.3cc DOHC इंजन के साथ आती है. इसका इंजन 8650 आरपीएम पर 40 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 35 PS की पावर जनरेट करता है. ड्यूल चैनल ABS फीचर नई Dominar में दिया गया है.
Hero XPulse 200 के साथ एक अन्य बाइक होगी पेश, ये है डेट
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत Suzuki Intruder 2019 की 1.08 लाख रुपये है.यह क्रूजर ब्लैक एलॉय व्हील्स के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स और सिंगल चैनल सेटअप के साथ आती है.2019 Suzuki Intruder में पावर के लिए 154.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14 bhp की पावर और 6000 आरपीएम पर 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 5-स्पीड गियरबॉक्स से इसका इंजन लैस है.
Yamaha FZS FI मिल रही मात्र 7999 रुपये में, ये है ऑफर
Royal Enfield Bullet 350 ES की ABS फीचर वाले दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये है. Royal Enfield Bullet 350 ES में पावर के लिए 346 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इन बाइक्स का इंजन 19.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 5-स्पीड गियरबॉक्स से इनका इंजन लैस है.
Harley Davidson के मामले में भारत पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, पढ़े रिपोर्ट
Suzuki Gixxer 250 अगले महीने होगी लॉन्च, ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन